खिलाड़ियों के लिए नियम व शर्ते:-

  • आप किसी भी टीम द्वारा खरीदे जा सकते हो, इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति नही जता सकते। ऐसा करते पाए जाने पर BCL खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
  • आप जिस भी टीम में जाएंगे, उस टीम के मालिक द्वारा आपको आपके नाम और नंबर की सम्पूर्ण जर्सी दी जाएगी।
  • टूर्नामेंट के पहले या चलते टूर्नामेंट में आप किसी भी अन्य टीम की जर्सी में स्वयं का फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर नही डाल सकते। ऐसा करने पर 1 मैच का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
  • आप अपनी क्षमता अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है, इसके विपरीत जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
  • प्रत्येक मैच में आपको टीम जर्सी और स्पोर्ट्स शूज में ही मैदान में उतारने की अनुमति है।
  • आपको टीम के प्रत्येक मैच में उपलब्ध होना अनिवार्य है,आपातकालीन स्थिति मैच के 1 दिन पूर्व कप्तान या मालिक को जानकारी दे अन्यथा दोगुनी मैच फीस काटी जाएगी।
  • BCL के मैच में उपलब्ध न होने की स्थिति में यदि आप कोई और टूर्नामेंट खेलते पाए गए तो 3 वर्षो का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
  • आप अपनी टीम के कप्तान और मालिक की बात मानने के लिए बाध्य है, ऐसा नही करने पर टीम प्रबंधन उचित कार्यवाही कर सकता है।
  • आप जिस भी राशि मे बिकेंगे, वो राशि आपके द्वारा दी गई UPI ID पर प्रत्येक मैच में मैच फीस के रूप में डाली जाएगी।
  • आप किसी भी स्थिति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से BCL की छवि खराब करते पाए जाते है तो निश्चित ही आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा।
  • पुरुष्कार राशि का 60% मालिक और 40% टीम के ख़िलाडियो का होगा।
  • BCL तलेन में शाजापुर और राजगढ़ जिले के खिलाड़ी ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Please make a Payment to BCL of Rs. 400 via UPI

UPI ID: 8505826204@ybl

UPI Number: 8505826204

Registration Form

Do not make payment from any other UPI ID or bank account, such payment is not accepted and registration will be canceled.

अन्य किसी भी UPI आई.डी या बैंक अकॉउंट में भुगतान न करें, ऐसा भुगतान स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जावेगा